दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की विधानसभा 117 दातागंज क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों व पदाधिकारियों की बैठक विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के बड़े भाई , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ठा० विनय कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा उनके ही भाजपा कैंप कार्यालय दातागंज में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों पर भाजपा ने जो विश्वास जताया है उस पर आप लोगों को खरा उतरना होगा।आप लोग भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को जब आम आदमी तक ले जाने का कार्य कर सकते हैं और भविष्य में भी इस बात का संकल्प लिया है तो यही सद्भभावना अपने हृदय में दृढ़ संकल्प के साथ रखते हुए जनता जनार्दन से मिलकर जनसमर्थन का आह्वान करेंगे तो आप निश्चित तौर पर आपको अप्रत्याशित रूप से सफलता प्राप्त होंगी। मेरी इच्छा है आप सभी कड़ी मेहनत ईमादारी के साथ चुनाव को भारी मतों से जीते , साथ ही आप सभी बने अपने कार्यलय पर अच्छी व्यवस्था रखें, एवं मेरी जरूरत होने पर तत्काल फोन से संपर्क करें मैं आप सभी के साथ रात दिन आप के समर्थक में खड़े होकर , गाँव मे घूम कर भारी मतों के साथ जिताने की अपील करते हुए आपकी हर संभव मदद करूंगा, साथ ही आप को भी कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा बचाव गार्डलाइन का पालन करते हुए ही कार्य करना है।
संवाददाता-अभिषेक वर्मा
तहसील- दातागंज बदायूँ