बदायूँ/दातागंज- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की दातागंज कोतवाली दातागंज के मोहल्ला परा वार्ड नंबर एक के निवासी वेद प्रकाश उम्र 45 वर्ष पुत्र बनवारी दिन आज 12:30 बजे घर के पास बने तालाब में गए थे अचानक
उनका तालाब में पैर फिसल गया जिससे वह उसमें डूबने लागे मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मुश्किल के बाद उनको निकाला लेकिन तब तक अत्याधिक पानी शरीर में घुसने से उनकी मौत हो गई सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह दातागंज मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी ली एवं परिजनों की तहरीर पर शव को बदायूँ पी एम को भेजा। ज्ञात रहे वेद प्रकाश नल गाड़ने का काम करते थे और परिवार का खेवनहार थे वेद प्रकाश की पत्नी उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है वेद प्रकाश के तीन लड़के एवं चार लड़कियां जिनमें एक लड़का तीन लड़की की शादी भी कर चुके थे। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है एवं परिवार गहरे सदमे में है।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील- दातागंज बदायूँ*
