BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनी टिकन्ना में चली गोली

 

गोली चलाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

कुछ दिनों पहले दोनों पक्षों में अलग अलग दिन हुई थी मारपीट

दोनों तरफ से कोतवाली दातागंज पहुंचा था प्रार्थना पत्र

गोली लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

दातागंज पुलिस की लापरवाही आई सामने

दातागंज पुलिस ने समय रहते नहीं की कार्यवाही

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनी टिकन्ना में दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली

बाल बाल बचा युवक

बताते चलें दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनी टिकन्ना में दो पक्षों में काफी समय पहले विवाद हुआ था।जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। जिसकी तहरीर दोनों पक्षों ने दातागंज कोतवाली में दी। लेकिन इसके बाद भी आज कहासुनी के बीच नरेंद्र सिंह पुत्र द्रोणपाल ने दूसरे पक्ष के जितेंद्र पुत्र करन लाल पर गोली चला दी। लेकिन यह गोली दीवार में जा लगी। जिससे युवक बाल-बाल बच गया।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र सिंह पहले से ही धारा 307 में अपील पर चल रहा है।इसके बावजूद भी उसने आज इतना बड़ा कदम उठाया।वहीं जानकारी मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची।और आरोपी को हिरासत में लेकर दातागंज कोतवाली पहुंचाया।जहां उसे 315 बोर अबैध रायफल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं नरेंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल के द्वारा गोली चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह उठता है कि जब दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी तो मामला इतना क्यों बड़ गया? इसका कारण साफ साफ नजर आता है कि दातागंज पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। जिससे मामला बढ़ता चला गया।यदि गोली युवक जितेंद्र को लगती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *