दातागंज l मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में मिली सड़ी गली लाश जिसकी आज हुई पहचान दातागंज कोतवाली क्षेत्र के धरेली गांव के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र रामप्रकाश उम्र 24 वर्ष के रूप में पहचान हुई बताया जाता है की सुरेंद्र का छोटा भाई ब पिता तीनों लोग रोड पर ई रिक्शा चलाकर अपने घर का पालन पोषण करते हैं दिनांक 8 तारीख को सुरेंद्र रोज की तरह घर से रोड पर ई रिक्शा चलाने के लिए निकला था लेकिन शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा घर वालों ने फोन लगाया लेकिन फोन स्विच ऑफ था परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुरेन्द्र का कही कोई पता नही चला वही दूसरे दिन के लिए परिजनों ने दातागंज कोतवाली आकर परिजनों सुरेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जब आज मूसाझाग थाना क्षेत्र में एक लाश बरामद हुई जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने परिजनों को बताया तो परिजन दौड़ते हुए थाने आए और उन्होंने कपड़ों से पहचान कर ली और कोहराम मच गया अभी तक ई-रिक्शा ब मोबाइल बरामद नहीं हुआ है पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*