उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ की तहसील दातागंज के गंगा अटेना घाट पर आज उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य एवं पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह उसहत पुलिस के साथ अटेना घाट जा पहुंचे उन्होंने बुध पूर्णिमा के अवसर पर लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए भीड़ जमा न हो एवं लॉक डाउन पालन हो इसलिए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दी जिससे बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर लोगों का जमावड़ा नहीं हो सका उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य की अपील पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु वापस लौट गए।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ