दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की तहसील दातागंज के हजरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगरिया खनू में आज दिन बुधवार को अचानक खेत में पड़ी फसल एवं खड़ी फ़सलों में आग लग गई जिसमें लगभग 225 बीघा खेतों की फसल राख हो गई क्योंकि आज हवा बहुत तेज चल रही थी सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग पर बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही इस घटना के बाद लगभग चार दर्जन किसान प्रभावित हुए हैं।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ