BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 19 अक्टूबर
दातागंज तहसील भवन के निर्माण का जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा 2009 से भवन निर्माण कराया जा रहा है अभी तक पूर्ण न होने पर और लागत ढाई गुना बढ़ जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भवन में सीलन और सीसी रोड उखड़ी देखकर कार्यदाई संस्था को कड़े निर्देश दिए कि जो भी छोटी मोटी कमियां हैं उन्हे दूर कर जल्द से जल्द पूर्ण करा कर भवन को हैंडओवर कराएं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में बहुत समय हो चुका अब लापरवाही होती है तो कार्य संस्था के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। तहसील परिसर में गंदगी देखकर डीएम ने उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि नगर पालिका को निर्देशित करें कि परिसर को साफ सुथरा एवं सुंदर कराएं। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं उप जिलाधिकारी कुंवर नरेंद्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

