बदायूँ/दातागंज-* उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ तहसील दातागंज नगर में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य ने खाद्य बीज की दुकानों का आज निरीक्षण किया फार्मर फर्टिलाइजर पर खाद्य का सैंपल भी लिया मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दातागंज ने किसानों से खाद्य बीज के बारे में भी रेट की जानकारी ली उन्होंने कहा है कि कोई भी गलत तरीके का खाद्य बीज ओवर रेट बेचते पाया गया तो उसके विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए वही तेजतर्रार उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य के निरीक्षण करने के डर से दुकानदार चेकिंग की सूचना पाकर दुकान बंद कर भाग गए।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*