दिनांक 17.03.21को वादी श्री रामप्रकाश उर्फ सकटू पुत्र चिम्मनलाल नि0 ग्राम धरेली थाना दातागंज जनपद बदायूं द्वारा अपने पुत्र सुवेन्द्र उम्र करीब 23 वर्ष के संबन्ध में थाना दातागंज पर तहरीर देकर अवगत कराया कि उसका पुत्र दिनांक 08.03.21 को घर से टिर्री लेकर दातागंज आया था घर बापस नही आया मोबाइल भी बन्द है। दिनांक 13.03.21 को मृतक सुवेन्द्र की लाश थाना मूसाझाग बदायूँ में मिली थी। मूसाझाग पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है। वादी श्री रामप्रकाश के बेटे की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को हसनपुर के सरसो के खेत में डाल दिया था। जिसके संबंध में थाना दातागंज पर दिनांक 17.03.21 को मृतक सुवेन्द्र के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 73/21 धारा 302/201 भादवि अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक दातागंज को सुपुर्द की गयी।
उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रावीण सिंह चौहान के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री वलदेव सिंह खनेड़ा के नेत्रत्व मे प्रभारी निरीक्षक दातागंज श्री अजीत कुमार सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी से उक्त घटना में पुष्पेन्द्र पुत्र महावीर नि0 ग्राम वसेला थाना दातागंज हाल निवासी शुक्र बाजार के सामने मो0 परा कस्बा व थाना दातागंज बदायू द्वारा मृतक सुवेन्द्र की टिर्री लूटने के लालच के कारण घटना कारित करना ज्ञात हुआ। साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र महावीर नि0 ग्राम वसेला थाना दातागंज हाल निवासी शुक्र बाजार के सामने मो0परा कस्बा व थाना दातागंज बदायू का नाम प्रकाश में आया जिसको दिनॉक 24-06-2021 को जब थाना प्रभारी मय हमराही अंदर इलाका थाना स्थानीय में देखरेख शांति व्यवस्था व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर के दौरान मिली सूचना पर सत्यवीर की आरा मशीन से पूर्व को जाने वाले रास्ते से उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया पेश करने के उपरांत जिला कारागार भेजा गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
प्रभीरी निरीक्षक – श्री अजीत कुमार सिंह
उ0न0 श्री प्रमोद कुमार– थाना दातागंज
कां0 1094 भूपेन्द्र कुमार–थाना दातागंज
कां0 848 मुकेश कुमार – थाना दातागंज
