बदायूं : थाना दातागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिमरी बोरा में जसवीर व रक्षपाल पुत्रगण महिपाल नि0गण ग्राम सुकटिया संघावली थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के साथ अपनी बहन संगीता के घर (ग्राम सिमरी बोरा थाना दातागंज जनपद बदायूं) ससुराल पक्ष द्वारा वाद विवाद करने के दौरान बहन के ससुर द्वारा गोली मारने पर रक्षपाल उपरोक्त की मौके पर मृत्यू हो गई । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/21 दारा 504/302 भादवि बनाम महेन्द्र पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सिमरी बोरा थाना दातागंज जनपद बदायूं पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के निर्देशन में आज दिनांक 17.01.2021 को *थाना दातागंज पुलिस* द्वारा अभियुक्त महेन्द्र उपरोक्त को एक डी.बी.बी.एल बन्दूक व 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस समेत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1. महेन्द्र पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सिमरी बोरा थाना दातागंज जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी-
1. एक डी.बी.बी.एल बन्दूक व 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस ।