दातागंज (बदायूँ ) : थाना दातागंज पुलिस के द्वारा सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत चोकी बराही क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियो के पास से डोडा छिलका बरामद हुआ है जिनके विरूद्ध स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीतकृत कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है । समीर पुत्र बन्ने नि0 ग्राम रूपचन गुराडिया थाना आष्टा , जिला सीहोर मध्यप्रदेश, संजू सिसौदिया पुत्र अमर सिंह सिसौदिया ग्राम परवलिया थाना गुनगा जिला भोपाल मध्य प्रदेश मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।