दातागंज (बदायूँ) दातागंज से समरेर जाने वाले मार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती मैमोरियल इन्टर कालेज ढिलवारी में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया की विकास पुरुष की छवि एवं लोकप्रियता से जन विश्वास यात्रा आने के चलते उमड़ा जनसैलाव , कड़ी ठंड के बाबजूद भी सम्सत जन नेताओ के स्वागत समारोह मे जमे हुए है जनमानस में महिलाओं की काफ़ी संख्या की भागीदारी है वही रोड पर जाम की स्थिति जैसी बनी हुई है जिसको देखते हुए दातागंज सी० ओ० प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देशन में इंस्पेक्टर दातागंज वीरपाल सिंह तोमर में काफी पुलिस बल तैनात किया है। जिससे जाम नही लग सका।