BUDAUN SHIKHAR
बदायूं !
नगर पालिका परिषद् दातागंज में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चेयरमैन आकाश वर्मा की ओर से नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
गुरूवार को दातागंज नगर पालिका परिषद् में विधायक राजीव कुमार सिंह और चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर के सभी विद्यालयों के प्रथम आये बच्चों, संभ्रात नागरिकों, पुलिस, पत्रकारों और सरकारी सेवा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने शहीद दिवस को याद रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा के बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे. विधायक श्री सिंह ने नगर के संभ्रात व्यक्तियों की तारीफ करते हुए कहा के आप जैसे लोगों की वजह से ही समाज में नयी चेतना और भाईचारा कायम रहता है. इसलिए ऐसे मौकों पर लोगों का सम्मान करना हमारे समाज में नयी स्फूर्ति प्रदान करता है. उन्होंने कहा के चेयरमैन आकाश वर्मा बधाई के पात्र हैं जो समय समय पर ऐसे आयोजन कराते रहते हैं. चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा के कितने वलिदानों के बाद हमें आज़ादी मिली है. जिसकी शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए. खास तौर से हमारे देश के बच्चों के दिलों में ये ज़ज़्वा क़ायम रहे समय समय पर बताते रहना चाहिए. बच्चे देश का कल हैं और ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे देश दुनिया में नाम रोशन करें. उन्होंने नगर के संभ्रात नागरिकों, पुलिस, पत्रकारों और सरकारी सेवा में विशेष योगदान देने वाली हस्तियों की प्रसंसा करते हुए कहा के आज दातागंज नगर नित नए आयामों को छू रहा है जिस कारण प्रदेश भर में नगर अहम् मुकाम हासिल किये हुए है. यह सब हमारे नगरवासियों की बदौलत है. उन्होंने कहा के ऐसे में इनका सम्मान करना उनके लिए गर्व की बात है. समारोह को पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री प्रति कश्यप, रिंकू सिंह, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, ईओ भूपराम वार्ना, एबीएसए, समस्त सभासदों सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया. समारोह का सञ्चालन अबीर सक्सेना एवं सभासद ऍम फ़िरोज़ ने किया. इस मौके पर कोतवाल, एसएसआई, नगर पालिका स्टाफ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.