दातागंज (बदायूं ) : संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। किशोरी द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लेकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कांसपुर गांव की है। गांव निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी बुधवार की सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गयी। काफी देर तक जब किशोरी की घर में चहल पहल नहीं दिखी तो परिजनों का अनहोनी की आशंका हुई। परिजन किशोरी के कमरे में पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटका देख दंग रह गए। परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी के शव को फंदे से उतारा और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल वीरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस बीच घटना की जानकारी पर एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया परिजनों की ओर से अभी किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किशोरी की मौत की वजह स्पष्ट होगी। परिजनों ने किशोरी द्वारा आत्महत्या की बात बतायी है।