आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के दिए गए निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2021 को क्षेत्र 2 दातागंज में स्थित अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर जनपद बदायूं के समस्त आबकारी स्टाफ के द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 81 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई तथा 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।
