संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विधानसभा दातागंज 117 में राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया विधायक व प्रत्याशी के पक्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज ढिलवारी दातागंज में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया दातागंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करके बदायूं जनपद से मेरठ एवं दिल्ली की दूरी और बदायूं से प्रयागराज लखनऊ की दूरी कम करने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने का श्रेय अगर किसी को जा रहा है तो वह जनपद बदायूं है पांच वर्ष पहले आपने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर बदायूं को अपना आशीर्वाद दिया भारतीय जनता पार्टी ने इन पांच वर्षों के दौरान आपके हितों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है आप देख सकते हैं कि पांच वर्ष पहले कैसी स्थिति थी पहले त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मना सकते थे अराजकता चरम पर थी गुंडागर्दी चरम पर थी भूमाफिया बालू माफिया खनन माफिया पशु माफिया पेशेवर माफिया राज करते थे अब इन पांच वर्षों में आपने देखा होगा कि माफिया राज खत्म हुआ है प्रदेश में पहले दंगे होते थे आज प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं दंगों के कारण पहले कर्फ्यू लगता था आज कर्फ्यू नहीं लगता है अब उत्तर प्रदेश प्रगति कर कावड़ यात्रा निकाल रहा है प्रदेश में पहले दंगों के कारण , पेशेवर माफियाओं के कारण व्यापारियों पर बम फेंके जाते थे आज कांवर यात्रा में कांवड़ यात्री हर हर बम बम बोल के निकलता है बेटी हो या व्यापारी सबको सुरक्षा का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ सभी पर्व त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने प्रारंभ किए है। कोई भी उपद्रव नहीं कर सकता क्योंकि उपद्रवियों को मालूम है अगर उपद्रव करेंगे तो अगले दिन उनकी फोटो चौराहे पर लग जाएंगी। लोग वैक्सीन के बारे में कहते थे कि यह मोदी की वैक्सीन है यह भाजपा की वैक्सीन है इस वैक्सीन ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाया है आप मानते हैं कि भाजपा की वैक्सीन ने बचाया है तो वोट भी भाजपा को ही मिलना चाहिए सबको फ्री वैक्सीन मिली है डबल इंजन सरकार है हर महीने डबल डोज राशन हर गरीब को मिल रहा है दवा फ्री में मिल रही है टीका फ्री में लग रहा है यह पहले की सरकारे नहीं लगवा पाती थी क्योंकि पिछली सरकारों की नीयते साफ नहीं थी और यह जो पैसा है राशन में खर्च हो रहा है एक्सप्रेस-वे पर खर्च हो रहा है दवा पर खर्च हो रहा है मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर खर्च हो रहा है हाइवे के निर्माण में खर्च हो रहा है यह पैसा पहले इनके इत्र वाले मित्र के घर चला जाता था इसीलिए हमारा बुलडोजर इत्र वाले के घर चलता है इत्र वाले मित्र के यहां बुलडोजर चलता है तो नोट के गड्डीयो की गड्डी पहाड़िया जब बाहर निकलती हैं तो फिर इन रुपये से गरीबों को अन्य योजना उपलब्ध कराने का कार्य होता है वही विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम अगर दिखता है तो सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री करने का काम दिखता है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विकास का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा से लेकर सम्मान तक उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्य स्थापित करने का कार्य कर रही है इसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बदायूं की सभी छ: विधानसभा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान करते हुए दातागंज विधानसभा के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। जनसभा में दातागंज विधानसभा प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया , केंद्रीय राज्यमंत्री वी एल वर्मा , क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ,आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मिथिलेश कुमार पूर्व सांसद उपाध्यक्ष एससी एसटी आयोग , जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता , ब्राह्मण समाज के नेता डॉ शैलेश पाठक , पूर्व राज्य मंत्री हीरालाल कश्यप , चेयरमैन आकाश वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र गुप्ता ,अगरवीर गुर्जर , ठा० गोपाली सिंह , वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता ठा० प्रेमपाल सिंह तोमर, सभासद विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता तेजपाल सिंह सागर, भाजपा नेता देवेश तोमर आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेम कुमार सिंह थापा व बिल्सी पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
