संवाददाता
अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ) । मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति व परिवार के चिकित्सा उपचार आदि हेतु अनुदान/भुगतान, उपयोगिता एवं आडिट से संबंधित कार्य व्यवहृत किया गया है । जिसके चलते बदायूँ जिले के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंद ऋषभ को सहायता राशि 400000 के स्वीकृति करा कर शासनादेश सं० एफ- 2418/मु० म०का – लेखा – 2 ( वि . को .) संख्या -RBI3362183649322 के माध्यम से अस्पताल निदेशक सजय गाँधी स्नातकोत्तर आर्युर्विज्ञान संस्थान पी. ई डी खाता लखनऊ को भेज दिया गया। जिसका संदर्भ संख्या 14149210012148 तथा अस्पताल पंजीकरण संख्या CR.No.2021660664 है।
