दातागंज ( बदायूँ): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय दातागंज के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना दातागंज पुलिस मय आबकारी टीम के द्वारा ग्राम पापड़ हमजापुर मे अवैध शराब बनाते हुए 20 लीटर अवैध शराब मय शराब बनाने के उपकरण सहित अभि0 1.धीरेन्द्र पुत्र रामदयाल 2. गुलाब पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना दातागंज पर मु0अ0सं0 267/21 धारा 60(2) Ex Act पंजीकृत किया गया । अभि0 1.धीरेन्द्र पुत्र रामदयाल 2. गुलाब पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज जिला बदायूं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ