मतदान-महादान : विनोद गुप्ता
दातागंज : श्रीकृष्ण सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं संचालक होशियार सिंह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण सेना की टीम ने आज दातागंज विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। इस क्रम में कलाकंद, देउरी, भेड़ा,आजमपुर, हर्रे नगला सुंदरपुर, कुंडरा खरसाई समेत एक दर्जन ग्रामों लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और साफ स्वच्छ छवि सहज उपलब्ध जनता के दुख दर्द में काम आने वाले व्यक्ति को चुनने की अपील की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि इस मतदान के अधिकार को पाने के लिए देश के लाखो शहीदों ने अपनी जान दे दी।काला पानी की सजा काटी और फांसी के फंदे को चूमा इसलिए आज लोकतंत्र को बचाने के लिए और सही जनप्रतिनिधि चुनने के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है।
श्रीकृष्ण सेना संचालक होशियार सिंह ने कहा पहले शासन के लिए तलवारे चला करती थी आज वह केवल आपके एक बटन दबाने भर से हो जाता है। आपका एक बटन दबाना तय करेगा कि 5 साल आप अपने भविष्य को किसके हाथों में दे रहे हैं इसलिए शत-प्रतिशत मतदान करें।
मतदाता जागरूकता अभियान में श्रीकृष्ण सेना संस्थापक डॉ.अरुण कुमार यादव, विधानसभा सह प्रभारी जितेंद्र यादव,ब्लॉक उपाध्यक्ष दातागंज अजीत यादव, बदायूं नगर उपाध्यक्ष प्रशांत तोमर, कुंडरा खरसाई प्रभारी बृजलाल ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख दातागंज प्रेमपाल सिंह यादव,नेत्रपाल,पिंकू मोर्य, लोकेश, धर्म सिंह, नवाब ।सिंह, विश्राम सिंह, श्यामवीर, पिंटू, सोनू ,निरंजन, मोती, रामवीर, चंद्रपाल, आदि लोग मतदाता जागरूकता अभियान में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुनील कश्यप ब्यूरो चीफ