दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज सर्किल पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह ने दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त कर लाउड स्पीकर से अपील कर मार्किट को बंद करवाया वही उन्होंने नगर के मुख्य मार्गों पर रूट मार्च निकालते समय कहा कि सभी सम्मनित व्यापारियों से मेरी अपील है कि शासन के निर्देशानुसार शाम को दुकानें बंद कर दी जाए उसका पूर्णतया पालन करें बगैर मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को सामान न बेचे साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते रहे। कोविड-19 बचाव टीकाकरण लगवाए एवं सभी लोगों को टीका के महत्व के बारे में बताएं उनको लगवाने के लिए जागरूक करें कोविड-19 बचाओ वैक्सीन एक दम सुरक्षित है जिसको लगवाना अति आवश्यक है। वही इस सम्बंध में नगर के व्यापारियों ने पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह की उत्तम कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है।

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *