बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वारंटी/वांछित व अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा 6 अगस्त 21को वादी द्रगपाल पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागंज जिला बदायूं के द्वारा अपनी पुत्री उपेश प्रताप सिंह के साथ दुष्कर्म करने के संबंध मे थाना दातागंज पर तहरीर दाखिल की गयी थी दाखिल तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अ0स0 232/21 धारा 377 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम सुभाष पुत्र जुगेन्द्र नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागंज जिला बदायूं पंजीकृत किया गया जिसको आज थाना दातागंज पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र जुगेन्द्र नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुभाष पुत्र जुगेन्द्र नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय से समक्ष पेश किया गया । तथा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत 01 नफर वांछित अभियुक्त विकास उर्फ आकाश पुत्र ओमवीर सिंह नि0 ग्राम रायपुर धीरपुर थाना दातागंज जिला बदायूं के संबंधित मुकदमा अ0स0 106/21 धारा 147/148/149/307/336/353/332/427 भादवि व 07 सी.एल एक्ट में फरार तल रहे उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत बदायूँ के थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण बादशाह पुत्र तोताराम निवासी ग्राम औरंगाबाद भूड थाना सहसवान बदायूँ ,सुबोध पुत्र महिपाल निवासी ग्राम रसूला थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में करते हुए सम्बन्धित को मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।