दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं तहसील दातागंज के उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य जो की अपनी ईमानदार तेजतर्रार कर्तव्यनिष्ठ कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं वहीं उनकी धर्मपत्नी अंजू मौर्य जो बहुत ही मृदुलभाषी के साथ-साथ सरल स्वभाव की धार्मिक प्रवृत्ति की शिक्षित महिला है जिनको शादी से पहले समाजसेविका बन समाजसेवा करने का लंबा अनुभव हासिल है। जिसके चलते पूर्व में इनको काफ़ी बार जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। अभी वह अपने पति उपजिलाधिकारी दातागंज के बदायूँ जिले में तैनाती के दौरान बदायूँ में रहे रही है उन्हें पशु पक्षियों को दाना खाना खिलाने का अत्याधिक लगाव है वह पशु पक्षियों की सेवा में लगी रहती है वह प्रतिदिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाती है साथ ही उन्होंने गिलहरियों को भी पाला है गिलहरियां उनके आस पास घूम कर खेलते हुए खाती पीती रहती है उनके पक्षी प्रेम के वजह से उनके निवास पर चिड़ियों के अलावा एक मोर जो सुबह प्रतिदिन उनके निवास पर खाना दाना चुगने आता है वह प्रति दिन मोर को अपने आवास पर लॉन में अपने हाथों से खाना दाना खिलाती है खाना दाना खाने के बाद मोर उनके हाथों से कटोरी में रखा पानी भी पीता है वही मोर दाना खाने के साथ साथ अठखेलियां करता है जिसे वह निहार कर अत्याधिक प्रसन्न होती है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर सुबह की सैर के दौरान साथी बन चुका है जो दिनचर्या में शामिल है। वही उनको पशु पक्षियों की सेवा करने के अलावा पेड़ लगाने में भी अधिक रुचि है वह प्रतिवर्ष सैकड़ों पेड़ अपनी निजी धन राशि से लगाती आ रही है वही कोरोना काल मे ऑक्सीजन के अभाव के चलते पीपल बरगद आदि अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाती आ रही है।

*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *