बदायूँ : फैजगंज बेहटा ग्राम परमानंदपुर पर गल्ला व्यापारी से तकरीबन सुबह पौने नौ बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने असलहा के बल पर लाखों रुपए लूट लिये।
व्यापारी अपने घर से दुकान पर आ रहा था तभी दुकान पर आते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी तमंचा तान दिया। बोला यह बैग दे नहीं तो गोली मार देंगे व्यापारी ने चुपचाप नोटों से भरा बैग दे दिया अगर व्यापारी बैग ना देता तो बदमाश बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। घटना स्थल पर पहुँच कर एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने निरीक्षण कर आसपास के लोगो से वार्ता कर जानकारी ली व घटना का शीघ्र खुलासा करने एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में संबंधित अधीकारी एवं गठित टीमों को निर्देशित किया ।
