बदायूं : नई सराये टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में रमन को रवि नाम के लडके ने मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार कर बाईक पर टंगा झोला उड़ा लिया झोले में 100 रूपये की 2 गड्डी कुल 22 हज़ार 300 रूपये थे, टक्कर से रमन के गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
बताया जाता है की व्यक्ति का नाम रवि है उसके साथ एक अन्य व्यक्ति इस्लामगंज थाना अलापुर का है थाना सिविल लाईन में हुईं घटना पर आरोपी फरार है पीड़ित परिजनों ने थाना सिविललाइन्स मे प्रार्थनापत्र दिया था पर पुलिस द्वारा एक्शन न लेने के कारण पीड़ित ने आलाधिकारीयों से गुहार लगाई है।