बदायूँ। डायल112 पीआरवी1325 रात्री में अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर कार्यरत थी,देखा कि रास्ते मे एक गाड़ी जिसका नम्बर UP83 AM 9166 था खड़ी मिली गाड़ी मालिक से पूछने पर बताया कि वे अपने परिवार के साथ फ़िरोज़ाबाद के लिए जा रहे थे अचानक ग़ाड़ी की चाबी टूट गई, जिससे गाड़ी खराब हो गयी है, हमारे साथ तीन महिला व एक बच्चा है ।पिआरवी 1325 ने बिना देर किए सर्वप्रथम उक्त गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया गाड़ी मिस्त्री की व्यवस्था कर गाड़ी ठीक कराई गई तथा गाड़ी ठीक ना होने की बजह से दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करबाई गयी,परिवार को सकुशल फ़िरोज़ाबाद उनके गन्तव्य हेतु रवाना किया गया । *पिआरवी सहायता प्रदान करने वाली टीम* कां0638 विष्णु कुमार, मु0आ0 378 सुखरामपाल एवं चालक केन्द्र पाल डायल 112 थाना मुजरिया जनपद बदायूँ की उपरोक्त परिवार द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *