बदायूँ (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन योजनान्तर्गत जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिषत अथवा इससे अधिक है, तथा स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं, एवं जिन्हे पूर्व में इस योजना का लाभ नही मिला है, ऐसे दिव्यांगजन को रू0 10000/-दुकान संचालन हेतु एवं रू0 20000/-दुकान निर्माण किये जाने हेतु प्रदान किये जाते है। इच्छुक दिव्यांगजन इस हेतु दिव्यांगजन सषक्तीकरण विभाग के पोर्टल दिव्यांगजन दुकान डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर लाॅगिन कर इस आषय के लिए उपलब्ध विकल्प में जाकर निर्धारित प्रारूप पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन साइबर कैफे, निजि इन्टरनेट केन्द, लोकवाणी के माध्यम से स्थापित जनसुविधा केन्द्रों आदि के माध्यम से किया जा सकेगा। आॅनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्षित करने वाला नवीनतम फोटो, जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम प्रधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता सम्बन्धी पास बुक, निवास प्रमाण पत्र,तथा आधार कार्ड की छायाप्रति को स्वप्रमाणित कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।