दातागंज (बदायूँ)। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा  बी0आर0सी0 केन्द्र दातागंज में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किया गया। वितरण कैम्प शुभारम्भ प्रातः 11.30 बजे माननीय ब्लॉक प्रमुख कुंवर अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में विगत नवम्बर माह में चिन्हित किये गये 96 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किये गये। जिसमें 22 बच्चों को ट्राई साइकिल12 को व्हील चेयर,40 को बैशाखी,51 को दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल किट,19 मानसिक/बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को एम0आई0डी0 किट तथा 01 बच्चे को सी0पी0चेयर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किये गये।कार्यक्रम में कानपुर के विशेषज्ञ अशोक प्रताप सिंह,अनिल कुमार तथा रवि कुमार ने बच्चों को दिव्यांगता के अनुसार उपकरण प्रदान किये।

कार्यक्रम सभासद ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह,प्रा0शि0संघ के महामन्त्री माधव सिंह,सत्यवीर सिंह,जसवीर सिंह,राजेश कुमार सिंह स्पेशल एजूकेटर राजेश मौर्य,रज्जन सिंह,आशुतोष मिश्रा,सुरेश बाबू,कुंवर बहादुर ,अरूण कुमार,आशीष यादव,बृजेश कुमार आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमकने लगे। सभी बच्चों तथा उनके माता-पिता को उपकरणों के प्रयोग और नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा प्राप्त करने के बारे में बताया गया और प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जितेन्द्र सिंह,जिला समन्वयक ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *