जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ) : बुधवार 05 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक उझानी तथा हमराही पुलिस फोर्स के द्वारा मुखविर की सूचना पर दुष्कर्म मे वांछित आरोपी बाबूराम पुत्र मुन्नालाल नि0 ग्रा0 पतरघटा मजरा बुटला खंजन थाना उझानी जनपद बदायूँ को अभियोग पंजीकृत होने के 10 घण्टे के अन्दर बुटला दैलतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया । आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।