BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 29 सितम्बर।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष दो दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर पालिका और नगर पंचायतों में साफ-सफाई सिंगल यूज़ प्लास्टिक बिनकर इकट्ठा की जाएगी उसके बाद उसका उचित निस्तारण किया जाएगा।
रविवार को कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों डीपीआरओ को निर्देश दिए कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त नगर पालिका नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में यह सफाई अभियान चलेगा। नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी, सभासद एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव तथा अन्य गणमान्य लोगों को शामिल कर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर सफाई कर लोगों संदेश दें कि कोई भी पॉलीथिन प्लास्टिक का प्रयोग न करें। नगर पालिका नगर पंचायतों में इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः ही शहर की सड़कों पर लोगों की टीम बनाकर प्लास्टिक बिनकर इकट्ठा की जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका नगर पंचायतों में प्लास्टिक बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होने चाहिए। प्रत्येक सभासद अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़े की सफाई कर एवं प्लास्टिक बीनकर लोगों को जागरूक करेंगे कि कोई भी इधर उधर कूडा न फेंके और न ही प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग करें। शहर एवं गांव की साफ सफाई कर रास्ते पर चूना भी डालवाया जाए। शहर के खाली पड़े प्लाटों में कोई भी कूड़ा एवं प्लास्टिक नहीं डालेगा।
डीएम ने पंचायत राज अधिकारी डॉ0 शरनजीत कौर को निर्देश दिए कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष चिन्हित नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई तथा कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की काया बदली जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा यूनिसेफ के जिला सलाहकार रमेश अग्रवाल सहित समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।