बदायूं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरफ्तार किये। चोरों की निशानदेही से चोरी की चार बाइकें और दो कार बरामद की। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है।
सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर आरके तिवारी ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस बीच पुलिस टीम ने बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम आमिर पुत्र मुसीर अंसारी निवासी गांव मुंशीनगला और शेरूल पुत्र अमजद अंसारी निवासी कादरावाड़ी थाना कादरचौक बताया। पुलिस ने पकड़ी बाइकें के दस्तावेज देखे तो वह चोरी की निकली।
कड़ी पूछताछ के बाद चोरों की निशानदेही से चार चोरी की बाइकें और दो कार बरामद हुई। वाहन चोरों ने बताया कि वह गैर जनपदों से वाहन चोरी करके उनकी नंबर प्लेट बदलते हैं। इसके बाद वाहनों को बेच देते हैं। चोरों से बरामद बाइकें बदायूं, बरेली और संभल रजिस्ट्रेशन नंबर की हैक एक कार दिल्ली और दूसरी कार महामाया नगर आरटीओ का रजिस्ट्रेशन है।