बदायूँ : भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले भगवान परशुराम चौक पर लगी भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का दुग्धअर्पण किया गया।
मंगलवार को भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला बदायूं में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः बेला मे मण्डल महामन्त्री अजय मिश्रा के नेतृत्व मे भगवान परशुराम चौक पर लगी भव्य प्रतिमा का दुग्धअर्पण किया गया तत्पश्चात प्रातः आठ बजे से रंजीत शास्त्री के द्वारा मुख्य यजमान नत्थू लाल पाराशरी की यजमानी मे हवन यज्ञ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात् इस अवसर पर आचार्य राधे श्याम अवस्थी के सानिध्य में आचार्य संतोष शास्त्री एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्ति वाचन किया गया।
भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं भगवान परशुराम की महिमा मंडित करते हुए गीतों पर अपनी सुंदर प्रस्तुति अतिथियों का मन मोह लिया। सराहना स्वरूप अतिथियों ने नकद धनराशि देकर छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 राघवेंद्र शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन से सीख लेने की अपील की एवं समाज के लिए समानता के साथ पूर्ण रूप से समर्पित रहने का वादा किया मुख्य वक्ता पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने सभी आगन्तुको से निवेदन किया कि वे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करे।
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने युवाओं से एकजुट होकर अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने की बात कही वर्तमान आरक्षण व्यवस्था का पुरजोर विरोध करते हुए आर्थिक आरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।
प्रदेश महामन्त्री राहुल चौबे, मंडल महामंत्री अजय मिश्र, सुरेंद्र उपाध्याय एवं समिती के अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत अध्यक्ष राम बहादुर पांडे के निर्देशन मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात भगवान परशुराम शोभायात्रा का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष पंडित त्रिभुवन शर्मा एवं मंडल महामंत्री अजय मिश्रा द्वारा नारियल फोडकर किया गया । इसमें स्कूली झाकियां, व्यवसायिक बैंड, काली के अखाडे, परशुराम जी के जीवन वृंत का सुंदर चित्रण किया गया जोकि धर्मशाला से प्रारंभ होकर गोपी चौक, नेहरू चौक, हलवाई चौक, पुराना बाजार ,रजी चौक, कश्मीरी चौक गांधी ग्राउंड होते हुए
भगवान परशुराम चौक होती हुई ब्राह्मण धर्मशाला पहुची तत्पश्चात सभी ने एक साथ भोज किया।
कार्यक्रम में राम बहादुर पांडे,, नत्थू लाल पाराशरी, कौशला नंद पांडे, अजय मिश्रा, राहुल चौबे, डॉ0 उमेश गौड़, डॉ0 भास्कर शर्मा, विवेक शर्मा, अक्षत अशेष, विजेंद्र उपाध्याय ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा, अमित पाठक, जिलाध्यक्ष अश्वनी भरद्वाज , दिनेश शर्मा, सुमित राजेश मिश्र, अभय आयुष भारद्वाज, राजीव शर्मा, अमित पाठक, एड0 गौरव शर्मा, नकुल, अंकित, ऋतेश, तुषार पाठक, उमेश, अभिषेक आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।