BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
मीरा चौकी स्थितश्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेँ 71 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। देशभक्ति पूर्ण गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति मय हो गया।। प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि मुकेश रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया. तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ. उसके बाद देशभक्ति पूर्ण नारों से गगन गुंजायमान हो गया,. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन कमलेश कुमार ने किया. प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने अतिथि परिचय तथा प्रबंधक ओमप्रकाश वैश्य ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया. इस मौके पर अम्रत पाल सिंह, गंगाराम शर्मा, रेखा गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी, राकेश कुमार वैश्य, कुलदीप गुप्ता, हरीश गुप्ता, राजकुमार सिंह सेंगर, दिनेश कुमार शर्मा, ब्रजराज सिंह, अशोक कुमार, ललित पाल सिंह, रामकरण मिश्रा, ललित मोहन मौर्य उपस्थित रहे.