BUDAUN SHIKHAR

बदायूं

20/09/20

जनपद बदायूं के थाना उसैत क्षेत्र के ग्राम भकरोली निवासी सोनेलाल अपने बेटे के साथ समीपवर्ती ग्राम लिलवां के नखासे से अपनी भैंस के पढरे बेंच कर लौट रहे थे अचानक दो बाइक सवारों ने बाप बेटे को लिफ्ट देकर बैठाया और बाइक पर ही जेब काट कर नकदी 26000 उडा ली ,बाप बेटे जब खिरिया मोड पर उतरे तो जाना कि जेब कट चुकी है ,तब तक बाइक सवार चम्पत हो चुके थे ,

घटना की तहरीर पुलिस चौकी पर दे दी है, पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन बाइक सवारों के बारे में कोई जानकरी नहीं हो सकी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *