जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने नगर के मोहल्लों मे पहुँच कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बुधवार प्रात: नगर के मोहल्ला ब्रह्मपुर, कटरा ब्रह्मपुर, रजी चौक व गद्दी चौक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

वहाँ पर जल भराव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनता से विचार विमर्श करके तत्काल जेसीबी के द्वारा सफाई कराई । स्थानीय निवासियों का सहयोग करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया, और नागरिकों से आवाहन किया कि नगर में स्वच्छता अभियान की प्रगति के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है ।
इस दौरान नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सभासद जितेन्द्र साहू, आशीष कश्यप , जेई केजी चन्द्रा, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार व राजीव मालिक, क्षेत्र के सफाई कर्मचारीे साथ ही स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।
