बदायूँ। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना से संतृप्त करने हेतु एवं विद्यालयों सम्पूर्ण विकास हेतु शासनादेश के क्रम में नगर पालिका परिषद बदायूॅ की अध्यक्षा दीपमाला गोयल की अध्यक्षता में नगर पालिका बदायूॅ में आपरेशन कायाकल्प हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपरेशन कायाकल्प चला रही है। इस योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल रही है, अब इस योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र बदायूॅ के परिषदीय विद्यालयों को आकर्षक बनाया जायेगा। इसमें रंगरोगन से लेकर मूलभूत सुविधाओं की स्थापना से की जायेगी। जिससे हमारे नगर के परिषदीय विद्यालय कान्वेंट प्राइवेट स्कूलों से अधिक आकर्षक और सुविधाओं से युक्त होगें और नगर क्षेत्र के विद्यालयों को नगर पालिका चेयरमैन एवं नगर के समस्त वार्डो के सभासद एक-एक परिषदीय विद्यालय को गोद लेकर विद्यालयों का संतृप्तीकरण करना सुनिश्चित करेगें। नगर शिक्षा अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आपरेशन कायाकल्प योजना का क्रियान्वयन नगर पालिका द्वारा किया जायेगा। जिसमें परिषदीय विद्यालयों मंे भवन की मरम्मत , फर्नीचर, अतिरक्ति कक्षों का निर्माण वाउन्ड्रीबाल, क्रियाशील शौचालय, रंनिग वाटर की उपलब्धता, समरसेविल पम्प, टायलीकरण, इण्टर लाकिंग टायल, हैण्डवाश सुविधा आदि सुविधाओं प्रदान की जायेगी। अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि राज्य वित्त आयोग तथा केन्द्रीय वित्त आयोग से धनराशि प्राप्त होते ही प्राथमिकता के आधार पर आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त कार्यों का आकलन कराकर कार्य शुरू करा दिये जायेगें। आपरेशन कायाकल्प की बैठक में प्रमुख रूप से सैयद सरवर अली, कार्यालय अधीक्षक रजनीश कुमार मिश्रा, हसन आरजू उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *