बदायूँ : नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार द्वारा उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों से उनकी विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता की और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों -ड्राइवरों का वेतन देने सहित अन्य माँगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया जिस पर संगठन के समस्त पदाधिकारी सहमत होकर धरना (हड़ताल) समाप्त किया ।ज्ञात हो उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दि०-26.10 . 2021 से पालिका प्रांगण में धरना दिया जा रहा था ।

वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रे अमित कुमार , कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा , सफाई निरीक्षक केशव गंगवार , राजीव मलिक , लेखाकार कमल कुमार शर्मा , लेखालिपिक सूर्य प्रकाश सक्सेना , रजनीश चन्द्र स्वास्थ्य लिपिक ,महेश बाबू संगठन के पदाधिकारी रमेश डी लाल , लवकुमार , श्री ग्रीश बाबू श्री सिंघम वाल्मीकि , संदीप ,अरूण , अमन , वंटी , गुलशन , संजीव ,अमर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *