बदायूँ (सू0वि0)। नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक सालारपुर के ग्राम मढ़िया, भांसी और दुगरैया में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सैंपलिंग कैंप का उद्घाटन किया, जिसमें ग्राम वासियों की कोरोना की जांच कराई गई।
नगर विकास राज्य मंत्री ने ग्राम वासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं इसेे रोकने की लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं, नियमित रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, त्योहारों को अपने घर में मनाए, खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और इस जानकारी को दूसरों के साथ भी साझा करें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर के चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र पटेल एवं तहसीलदार करणवीर सिंह मौजूद रहे।