श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का सातवां दिन

ग्रामीण क्षेत्रोंमें डीजे पर राम भजनों की धूम

बदायूं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या में बनने वाले राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जनपद बदायूं के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में राम भक्तों ने राम दूतों को समर्पण निधि भेंट की। निधि संग्रह का सातवां दिन.130000 परिवारों तक पहुंचे रामदूत।
शहर के 32 सिविल लाइंस मोहल्ले में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह के नेतृत्व में पूनम सिंह,अनुज श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, सुमित मिश्रा और जयवीर सिंह रामदूतों ने घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह किया।
श्रीराम बाड़ा( सैयद बाड़ा) बस्ती में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा राठौर के नेतृत्व में कुशाल वैश्य, मोनिका रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर, राघवेंद्र सिंह रामदूतों ने घर घर जाकर लोगों से सहयोग प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट के नेतृत्व में आज अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं दिलीप गुप्ता, पशुपतिनाथ, सी.पी. सिंह, मनोज मोहन, नरेश पाल सक्सेना ने कचहरी में अधिवक्ताओं से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह किया।
म्याऊँ ब्लॉक के ग्रामों में भाजपा के राणा प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख सुरेश राठौर , खंड संघचालक राजेश्वर पाठक, देवेंद्र राजपूत , अभय प्रताप सिंह और पंकज पाठक ने राम मंदिर के लिए राम भक्तों से निधि संग्रह अभियान में सहयोग लिया. म्याऊं ग्राम में राम भक्तों ने डीजे बजाकर प्रभु श्री राम के भजनों से वातावरण राममय कर दिया.
दातागंज के समरेर ब्लाक में विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के सह मंत्री जगपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जय किशोर, जिला कार्यवाह अंकुर पाराशरी, विश्व हिंदू परिषद बदायूं के मंत्री विनय प्रताप सिंह, राजीव श्रीवास्तव और अभिनव सक्सेना ने लोगों से निधि संग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *