BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं विभाग की ओर से कोरोना महामारी के चलते देश में हुए 21 दिन के लॉक डाउन के अंतर्गत घरों में रह रहे समाज के निर्धन बेसहारा, एवं निराश्रित लोगों को खाद्य सामग्री भेंट की गई. जिसमें आटा ,अरहर की दाल, सरसों का तेल, मसाले एवं चावल आदि के पैकेट दिए गए . विभाग संघचालक सुनील कुमार गुप्ता ने कहा – नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सब एकजुट होकर अपने – अपने घरों में रहें.
श्री गुप्ता ने कहा – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मानते हुए हम सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च एवं मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर एकजुटता के साथ सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाते हुए 9 मिनट तक प्रकाश करके कोरोना नामक महामारी को हराएं. विभाग प्रचारक प्रमोद ने बताया . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं विभाग की ओर से जरूरतमंद, गरीब, निर्धन ,बेसहारा लोगों को नगर एवं जिले के अन्य स्थानों पर भी खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है. इस मौके पर ओमप्रकाश वैश्य व्यवस्थापक, मुकेश कुमार वर्मा (जिला मंत्री हिंदू जागरण मंच )कालिका प्रसाद गंगवार प्रधानाचार्य, राजकुमार सिंह सेंगर, राजीव गंगवार, अयोध्या प्रसाद गंगवार, आदि उपस्थित रहे


