BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं बीडीसी महासंघ के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष में सन्गठन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान में समारोह का आयोजन शिवपुरम में आयोजित किया गया। समारोह में उझानी विकास खंड के तिरेसठ क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भइया” उपस्थित रहे तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह “बब्बू भइया” ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधि हैं। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अधिकार व दायित्वों को समझकर समाज हित में कार्य करें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को परिचित कराये।
समारोह में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह,डालभगवान सिंह, टीकम सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गिरीश पाल सिंह सिसौदिया, रवेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद प्रकाश वाल्मीकि आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह में प्रमुख रूप से अखिलेश सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, जुगेंद्र सिंह, मोहित सिंह,भानु तोमर, जितेंद्र,मुन्नालाल,नेम सिंह यादव, महेंद्र सिंह,मनोज सिंह,मोरपाल, सुरेश शाक्य, धर्मेंद्र सिंह,भूरे अब्बासी, साकिब, राजवीर, मोरपाल,भुवेन्द सिंह,माधव,प्रेम मिश्रा, श्रीराम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
अन्त में कार्यक्रम संयोजक बी डी सी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने किया।