BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून पर आज दिनांक 21 दिसंबर को भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मुख्य अतिथि शिवशंकर शर्मा प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ ने भाग लिया।


सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवशंकर शर्मा ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून बना है उसका कांग्रेस, सपा और विपक्ष के सभी सहयोगी दल मिलकर इस कानून का दुष्प्रचार कर रहे हैं। जिससे एक वर्ग विशेष पूरे देश के अंदर आंदोलित हो रहा है। नागरिकता संसोधन बिल का मतलब सिर्फ जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक से है जो वहां पीड़ित होकर भारत में आकर के शरण लिए हुए हैं या शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। जिन्हें काफी लंबे समय से प्रताड़ना मिलती रहे और उन्होंने भारत में आकर्षण लिया। ऐसे लोगों को भाजपा की मोदी सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा में बहुमत के आधार पर बिल पास करके कानून बनाया है। वास्तव में इस कानून से हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी वर्ग चाहे वह हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई हो। किसी वर्ग समूह पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। लेकिन कांग्रेस की गलत मानसिकता के कारण और कांग्रेस के साथ-साथ उनके जो अन्य विपक्षी सहयोगी दल जो इस बिल का गलत दुष्प्रचार करके एक समाज में उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचा रहे है जो पूर्णतया निरर्थक है।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। सरकार की कोई भी योजना ऐसी नहीं बनी है जो एक विशेष वर्ग जाति के लिए हो। सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं वह सभी के लिए हैं और सरकार का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। इस उद्देश्य से देश के अंदर नरेन्द्र मोदी की सरकार चल रही है। कांग्रेस जो केवल अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण गलत तरीके से समाज विशेष को भड़काने का काम किया जा रहा है जो पूर्णता गलत है। मैं समाज में रहने वाले अपने सभी मुस्लिम भाइयों से आग्रह करूंगा कि वह ऐसे बहकावे में ना आए। क्योंकि जो नागरिकता संशोधन कानून बना है। वह हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी व्यक्ति समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं है। इसलिए हम सब लोग विरोधियों की मानसिकता को समझें और अमन चैन से समाज में रहें।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी के खिलाफ नहीं है हम सब जनपदवाशियों से आग्रह करते हैं कि हम सब लोग आपस में अमन चैन से रहें। बदायूँ में किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार वरिष्ठ नेता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राणा प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निजामी ने विचार व्यक्त किये।
गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पूनम गुप्ता युवा नेता विश्वजीत गुप्ता मोर सिंह लोधी शैलेन्द्र शर्मा सीमा राठौर एम पी सिंह राजपूत अंकित मौर्य आशीष शाक्य मनोज मोदी जितेन्द्र साहू सभासद धर्मेन्द्र प्रधान आशीष कश्यप सभासद प्रदीप चौधरी मनोज गुप्ता मयंक पाठक नीटू पाल नरेश गुप्ता के एल गुप्ता धर्म सिंह शाक्य ग्रीश पाल सिंह विनीत पाण्डेय गुलशन प्रताप लाले गुप्ता शरद भारद्वाज अनूप सिंह राहुल रावत गगन राठी अमित सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *