सहसवान (बदायूँ ) डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में मिशन शक्ति तृतीय चरण के तत्वाधान में नारी शक्ति को समर्पित गीत, भजन व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रवक्ता कुमारी रितु सिंह, कुमारी सना साजिद,कुमारी तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर, गुलनार जमील के निर्देशनर्देशन में छात्राओं ने गीत,कविता,भजन नारी शक्ति को समर्पित किए।

छात्रों में सोनू, मुहम्मद नदीम, शाहनवाज, एक नाटिका के माध्यम से मिशन शक्ति के महत्व को समझाते हुए बताया कि नारी सशक्त है।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी,चीफ प्राक्टर डॉ मुकेश राघव ने छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें कहा कि वह हमेशा अपने स्वाभिमान को जीवित रखें समस्त समस्याओं का अंत हो जायेगा। डॉ एम के सोलंकी (डायरेक्टर)ने छात्रों की स्किल डेवलपमेंट की क्लास लेकर छात्रों के साथ मोटीवेशनल चर्चा की। कार्यक्रम में प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कश्यप,

कार्यालय अधीक्षक वैभव तोमर, विनोद यादव, दिव्यांश सक्सेना , नितिन माहेश्वरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में कु॰ आरती, नेहा ठाकुर, नीलम, खालिदा जिया, जहाना बी, सबा, शिवानी आदि रहीं । जिनमें प्रथम स्थान पर नेहा व नीलम रहीं, द्वितीय शिवानी, तृतीय खालिदा जिया रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *