भरे पानी से लोग परेशान
बदायूं। मीरा सराय में गोस्वामी मढ़ी के पास नाली निर्माण न होने से पानी पास के प्लाट में भरे होने से मच्छर एवं बदबू आती है एवं जिनके प्लाट हैं वह आये दिन पानी बन्द कर जाते हैं जिससे पानी गली में भर जाता है। कभी कभी तो लड़ाई झगडे की नौबत तक आ जाती है। वहां के लोगों ने बताया कि कई बार प्रधान से नाली निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं एवं प्रशासन से शिकायत दर्ज करा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहां के लोगों ने नाली एवं गली का निर्माण कराने की मांग की।