संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र मारहरा की ग्राम पंचायत गिरौरा के मजरा गांव नगला घनश्याम में नावार्ड द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया।

फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सहायक महाप्रबंधक नावार्ड आशुतोष आनंद और लीड़ बैंक प्रबंधक बीरेंद्र सिंह ने संयुक्त उद्बोधन के माध्यम से किया। लीड़ बैंक मैनेजर बीरेंद्र सिंह ने पंद्रह दिवसीय फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों द्वारा बनाई गईं फैंसी चूड़ियों को देखकर गदगद होकर सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डी.डी.एम. नावार्ड ने सभी प्रतिभागियों को नावार्ड से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किये। कार्यक्रम में कर्मयोगी शिक्षा समिति के सचिव अजंट कुमार सिंह, कर्मचारी सुदेश कुमार, प्रशिक्षक प्रीति सिंह, सुमित्रा के अलावा अनीता,शारदा देवी, रागिनी, नीलम देवी, बबली, सपना, अंजलि, अंगूरी देवी, सुमन, सुनीता, रश्मि आदि प्रशिक्षार्थी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों को चूड़ी के सेट देकर सम्मान किया।
फोटो कैप्सन–पंद्रह दिवसीय फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे एल.डी.एम. प्रबंधक और नावार्ड के सहायक महाप्रबंधक।
