विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट
बदायूं! यूं तो नगर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं लेकिन शुक्रवार को नाहर खां सराय में 15 दिन पहले नाले से निकली गंदगी कीचड़ से अब बदबू उठने लगी है और लोग उससे संक्रमित होने लगे हैं जिसके कारण ज्यादातर घरों में सर्दी जुखाम बुखार जैसी बीमारियां घर कब ले रही है लेकिन नगर पालिका द्वारा कीचड़ को ना उठाने के कारण बीमारी कहीं रौद्र रूप ना ले ले इसको लेकर मोहल्ले वाले परेशान हैं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी 15 दिन पहले नाले से कीचड़ गंदगी को सड़क किनारे निकाल कर रख गए थे मोहल्ले वालों ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों से कहा किए कीचड़ में उठा ले इस पर कर्मचारियों ने कहा कि गंदगी सूखने के बाद उठा ली जाएगी लेकिन गंदगी कई बार सूखी और कई बार गिली भी हुई लेकिन नगरपालिका के कर्मचारियों ने सड़क किनारे से कीचड़ को नहीं उठाया जिसके कारण ही मोहल्ले के लोग संक्रमित हो रहे हैं