दातागंज/ बदायूँ- आज दिन गुरुवार 20 मई को तहसील क्षेत्र के ग्राम पापड़ हमजापुर में दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र कुमार दातागंज की मौजूदगी में स्वास्थ्य चेकअप कैंप ग्राम पापड़ के सरकारी स्कूल में लगाया गया। जिसमे विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के निर्देश पर दातागंज स्वास्थ्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य टीम भेज कर गांव गांव कैंप लगवाया गया जिसके चलते दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के साथ ग्राम पापड़ कैंप में पहुँच कर ओपनिंग कर बैठक की। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जांच करवाने कैंप में आए हैं जो कि कोरोना वायरस के चलते आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी इस महामारी के चलते सरकार का सहयोग करते हुए स्वास्थ्य चेकअप के लिए आस पास के लोगो को जागरुक करें वही कोई व्यक्ति बाहर से आया है यहाँ कोई भी बीमार है जो अपना कोरोना टेस्ट ,स्वास्थ्य चेकअप नहीं करवा रहा है जिसकी सूचना प्रशासन को फोन से जरूर दे यह कार्य हम आप सभी के लिए बेहद जरूरी है साथ ही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने स्वास्थ टीम को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वही इस मौके पर दातागंज उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य , जिलापूर्ति अधिकारी बदायूँ, खण्ड विकास अधिकारी दातागंज सहित अन्य मौजूद रहे।

*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *