कोरोना संकट में आगे आए : दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह
दातागंज/बदायूँ: कोरोना के बढ़ते कहर में बेकाबू हुए हालातों में ऑक्सीजन सिस्टम अब दम तोड़ने की कगार पर पहुंच गया था जिसको देखते हुए बदायूँ जिले के लोकप्रिय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने अपने विधानसभा 117 क्षेत्र के हित के लिए गत दिनों पहले अपनी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ को कोविड-19 सेंट्रल 30 बेड कोविड अस्पताल बनवाने के लिए लिखित पत्र भेजा था तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ ने समरेर में कोविड-19 सेंट्रल 30 बेड कोविड अस्पताल स्वीकृत करवाया था। जिसके चलते आज दिन शुक्रवार 21 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में जनप्रिय दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीसी टी वी कैमरे , कोविड मेडिसन, पानी पीने की टंकी , मरीजों के लेटने के लिए बेड, शौचालय एवं खाने की रसोई घर आदि एक दम अच्छा साफ सुदृण मिलने पर विधायक दातागंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० दिनेश कुमार गंगवार की काफ़ी प्रशंसा की। वही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने इस मौके पर अपने निजी धन से कोरोना वायरस की बीमारी के गंभीर मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दो मशीन दान दी और कहा कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन का जनरेशन करेगी. यह मशीन होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को गंभीर स्थिति होने पर उनके घर पर पहुंचा कर जीवन बचाने का काम भी करती है। अस्पतालो में किसी भी तरह किसी मरीजों को परेशानी न हो इसलिए हम हर संभव मदद करेंगे। चिकित्सा अधीक्षक समरेर डॉ० दिनेश कुमार गंगवार ने कहा कि दातागंज माननीय विधायक राजीव कुमार सिंह द्वारा हम को हर संभव मदद मिलती रहती है वही आज उन्होंने हमारे अस्पताल के लिए अपने निजी धन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों को देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है मैं माननीय विधायक जी का दिल से आभार प्रकट करता उनका सहयोग अति अमूल्य है। तो वही चिकित्सा अधीक्षक समरेर डॉ० दिनेश कुमार गंगवार ने अस्पताल संबंधित कुछ समस्याओं को भी उनके सामने रखा अस्पताल में साफ सफाई के लिए विकास खण्ड दातागंज के स्थल से कुछ सफाईकर्मियों को अस्पताल में नियुक्त किया जाए जिससे बेहतर साफ सफाई हो सके , अस्पताल के बाहर रोड बहुत ख़राब है रोड पर पानी भी भर जाता है जिसके चलते एंबुलेंस आने जाने में बहुत परेशानी होती है समस्याओं को अवगत करवाते ही तत्काल प्रभाव से दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने शीघ्र ही नई पक्की सड़क डलवाने का आश्वासन दिया साथ ही विकास खण्ड समरेर के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए बुला कर कहा आप के सम्बंधित कार्य जो होना है उनको तत्काल प्रभाव से जल्द कार्य पूरा करवाये अस्पताल संबंधित समस्याओं को निस्तारण करवाए, एवं अस्पताल व उसके आसपास सैनिटाइजर अभियान जोर शोर से अधिकतम चलाएं किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर शिकायत आई तो आप सभी के विरुद्ध शासन द्वारा कारवाही अवश्य की जाएगी।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*