बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड जगत के अंतर्गत ग्राम मझिया के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चे प्रतिदिन नियमित आए और स्वेटर, जूते, मोजे पहनकर ड्रेस में आए।
विद्यालय में 253 के सापेक्ष 143 विद्यार्थी उपस्थित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए कि उपस्थित पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए।
विद्यालय में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता को चखा और कहा कि निर्धारित मैन्यु के अनुसार बनाया जाए।
डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़े, कविता, कहानियां, पर्यावरण, समानार्थक, पर्यायवाची शब्द आदि सुने। उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे बच्चों द्वारा सही जवाब देने पर उनका बच्चों द्वारा ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए चॉकलेट दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने बच्चों बोर्ड पर लिखा पढ़वाया। शिक्षक बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। विद्यालय में लगे चार्ट के बारे में को बच्चों को अच्छी तरीके से जानकारी दी जाए। पढ़ाई में कमज़ोर बच्चों बच्चों के बराबर लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहे। पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाए। डीएम ने गांव के लोगों एवं अभिभावकों से बात की और कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन नियमित विद्यालय पढ़ने भेजें।