बदायूँ (सू0वि0)। जिला प्रोबेशन अधिकारी  संतोष कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड महामारी के कारण  निराश्रित हुए बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है तथा ऐसे बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नही है। ऐसे बच्चों की सूचना निम्न नंबरों पर उपलब्ध कराई जाए। डाॅ मनवीर सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बदायूँ 9412852556, प्रीती कौशल, संरक्षण अधिकारी (सांस्थानिक) 8532885234 ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी 8791199031 नीतू सिंह सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर 9149270225 कमल शर्मा जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन 9410294945 नंबर पर काॅल कर जानकारी दें सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *