बदायूँ: 07 जुलाई। जिला समाज कलयाण राम जनम ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु निम्नलिखित विवरण के अनुसार समय-सारिणी जारी की गयी है, जिसके मुख्य बिन्दु निम्नवत् है।
1- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यावाही एवं पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सूचनायें अंकित करने की तिथि कक्षा 9-10 हेतु दिनांक 06 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक तथा दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक है।
2- प्रदेश के अंदर सम्बंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11 व 12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था,पाठ्यक्रम प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करना एवं उसकी प्रमाणिकता को सत्यापित करने की अंतिम तिथि कक्षा 9-10 हेतु दिनांक 31 जुलाई 2020 से 28 अगस्त 2020 तक तथा दशमोत्तर कक्षा हेतु 01 अगस्त 2020 से 05 नवम्बर 2020 है।
3- समस्त वर्गो के छात्रों/छात्राओं द्वारा आॅनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि कक्षा 9-10 हेतु दिनांक 24 जुलाई 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक तथा दशमोत्तर कक्षा हेतु 01 अगस्त 2020 से 05 नवम्बर 2020 है।
4- आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित आवेदन भरने के 07 दिन के अंदर शिक्षण संस्था मे जमा करना।
5- भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का आॅथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही आॅनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था में छात्र का आधार नम्बर छात्र का नाम, पिता का नाम/पति का नाम, लिंग व जन्म तिथि का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से आॅनलाइन मिलान किया जायेगा। यदि उक्त डाटा का मिलान होता है तभी छात्र/छात्रा का आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। आधार कार्ड में उक्त विवरणों में कतिपय डाटा गलत हो सकते है जिनके शुद्धिकरण कराये जाने की आवश्यकता छात्र/छात्राओं को होगी। इस सम्बंध में छात्रों, उनके माता-पिता व शिक्षण संस्थानों को जागरूक किया जाना है ताकि यदि आधार कार्ड में कोई गलत डाटा है तो उसको सम्बंधित आधार कार्ड कार्यालय से शुद्ध करा लें।
6- चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर आॅनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात सबमिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही आधार बेस्ड भुगतान की प्रकिया भी इस वर्ष से प्रारम्भ की जायेगी। आधार बेस्ड भुगतान की प्रक्रिया के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के आधार नम्बर से लिंक/सीडेड बैंक खाते में छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि अंतरित की जायेगी। छात्र/छात्राओं का बैंक खाता जिस बैंक में खुला होगा वह बैंक पी0एफ0एम0एस0 से मैप होना चाहिये।
8- छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 भेजा जायेगा। उक्त ओ0टी0पी0 को आवेदन पत्र में भरने के उपरांत आवेदन पत्र सबमिट किया जा सकेगा।
आधार नम्बर से लिंक/सीडेड बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि अंतरित होगी। यदि आधार नम्बर से अभ्यर्थी का कोई बैंक खाता लिंक नहीं है तो छात्रवृत्ति का भुगतान सम्भव नहीं हो सकेगा।
उन्होंने प्रधानाचार्यो/प्राचार्यो/निदे
